जयपुर के अंगारिया में हाथियों के झुंड का तांडव
जियाबाढ़ी जंगल में फिलहाल मौजूद है हाथियों का समूह
जियाबाढ़ी जंगल में फिलहाल मौजूद है हाथियों का समूह बांकुड़ा. दो दिन पहले ही हाथियों का एक झुंड मेदिनीपुर की सीमा पार कर बांकुड़ा के जंगल में घुस आया है. आशंका जताई जा रही है कि 52 हाथियों का समूह तीन समूहों में बंटा हुआ हैय बुधवार की सुबह-सुबह हाथियों ने जयपुर इलाके में तांडव मचाया. जयपुर रेंज के जगन्नाथपुर इलाके के अंगरिया, मुरारडांगा गांव में एक के बाद एक कई बीघे में उगे आलू को खा लिया. इसके साथ ही खेत में उगी सब्जियों को रौंद दिया. जयपुर, कोतुलपुर इलाके में किसानों ने बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती की है. सब्जी के खेत को हाथियों के समूह ने नष्ट कर दिया है. साथ ही अंगारिया इलाके में दो घरों की दीवार को भी नुकसान पहुंचाया है. अंगरिया गांव के उत्तम बागदी, सागर लाहा ने कहा कि इस क्षेत्र में कभी हाथी नहीं आये थे. इस बार हाथियों के आने की बात सुनी थी. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि हाथी उनके ही खेत में चले जायेंगे. उन्होंने महाजन से बीज उधार लिये थे. इसके बाद खेती की थी. वह सब कुछ नष्ट हो गया.पंचेत वन प्रमंडल के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल हाथियों का झुंड जियाबाढ़ी जंगल में है. जिसे उत्तरी वन प्रमंडल की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. सरकारी नियमों के मुताबिक मुआवजे की व्यवस्था होगी. इस बीच हाथियों के हमले की खबर से जयपुर और अन्य इलाकों के लोग घबराये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है