मृतक के परिजनों ने मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में किया हंगामा
हंगामे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और स्थिति को काबू में किया.
इलाज में लापरवाही व जिंदा युवक को मृत घोषित करने का लगाया आरोप
खड़गपुर. मेदिनीपुर शहर से सटे कंसावती नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. उसे अचेतावस्था में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही की और युवक के जिंदा रहते ही उसके सिर पर डेथ का स्टीकर लगा दिया. इसे लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल किया. हंगामे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और स्थिति को काबू में किया.
जानकारी के अनुसार, खड़गपुर शहर के देवलपुर स्थित शीतला मंदिर इलाके का निवासी प्रेम साई (18) अपने दोस्तों के साथ कंसावती नदी में नहाने गया था. गहरे पानी की चपेट में आने से वह डूब गया. उसे अचेतावस्था में अस्पताल ले जाया गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सा में लापरवाही बरते डॉक्टर ने प्रेम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जब उसके मुंह में मुंह लगाकर फूंका गया, तो उसने उल्टी की और उसकी हदयगति भी चलने लगी. जब चिकित्सकों को जानकारी दी गयी, तो उसे फौरन आइसीयू ले जाया गया. करीब एक घंटे बाद उसे फिर मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि यदि समय पर सही इलाज हुआ होता, तो युवक की मौत नहीं होती.
वहीं, अस्पताल से सुपरिटेंडेंट जयंत राउत का कहना है कि कुछ मामले में शव को दबाने से मुंह से कुछ तरल पदार्थ निकलते है. यह देख लोग समझते है कि व्यक्ति जिंदा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है