शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने की उम्र 60 वर्ष ही रहेगी : ब्रात्य बसु

राज्य के सरकारी शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र पांच साल बढ़ाये जाने की अटकलों को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने खारिज कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 2:13 AM

सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर का शिक्षा मंत्री ने किया खंडन

संवाददाता, कोलकाताराज्य के सरकारी शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र पांच साल बढ़ाये जाने की अटकलों को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष ही रहेगी. शनिवार रात सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई थी कि राज्य सरकार ने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा बढ़ाने का फैसला किया है. यह खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक है. लोगों से अपील है कि वे सोशल मीडिया पर इस तरह का भ्रम न फैलाएं और न ही इस पर यकीन करें.

बता दें कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिफिकेशन वायरल हुआ था, जिसमें राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों (प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल) की सेवानिवृत्ति की उम्र-सीमा पांच साल बढ़ाने की बीत कही गयी थी. अधिसूचना पर पश्चिम बंगाल सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग, विकास भवन, सॉल्टलेक, कोलकाता- 700091 लिखा होने से भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी थी.

इस विषय में शिक्षानुरागी ओइक्या मंच के महासचिव किंगकर अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से 65 वर्ष करने का फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भ्रमित हो रहे हैं. रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ने खुद इसे खारिज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version