अपनी ताकत पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह : शुभंकर
राज्य में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस व वाममोर्चा अकेले-अकेले चुनाव लड़ेंगे. दायित्व मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने 'एकला चलो' की नीति का समर्थन किया था, जबकि पूर्व अध्यक्ष अधीर चौधरी बार-बार वाममोर्चा के साथ चलने की वकालत करते रहे. गत लोकसभा चुनाव के दौरान यह देखने को भी मिला था. इस बीच, बुधवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित विजया सम्मिलनी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने साफ किया कि कांग्रेस की जो ताकत है, उससे पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी ताकत पर चुनाव लड़ने के पक्षधर हैं, इसलिए उनकी भावना को महत्व देना उचित है.
कोलकाता.
राज्य में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस व वाममोर्चा अकेले-अकेले चुनाव लड़ेंगे. दायित्व मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने ”एकला चलो” की नीति का समर्थन किया था, जबकि पूर्व अध्यक्ष अधीर चौधरी बार-बार वाममोर्चा के साथ चलने की वकालत करते रहे. गत लोकसभा चुनाव के दौरान यह देखने को भी मिला था. इस बीच, बुधवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित विजया सम्मिलनी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने साफ किया कि कांग्रेस की जो ताकत है, उससे पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी ताकत पर चुनाव लड़ने के पक्षधर हैं, इसलिए उनकी भावना को महत्व देना उचित है. वहीं, पार्टी के महासचिव आशुतोष चट्टोपाध्याय ने एक कदम आगे बढ़ कर कहा कि इस बार लोग कांग्रेस की ताकत देखेंगे. चुनावी नतीजों से यह प्रमाणित होगा. पहले से हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. समारोह के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने तो यहां तक कहा कि पार्टी को बेच दिया गया था. कुछ लोग इसे अपनी व्यक्तिगत संपत्ति समझने लगे थे. इस बार पार्टी अकेले लड़ेगी व बेहतर नतीजे भी लायेगी.प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर वाममोर्चा इंडी गठबंधन में है. लेकिन राज्य स्तर पर राजनीतिक दलों के सामने कई मजबूरियां होती हैं. इसे देखते हुए ही चुनावी लड़ाई होती है. आनेवाले दिनों में इस पर ही जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ किसी तरह का असंसदीय बयान नहीं दिया जायेगा. लोग जिस मुद्दे का विरोध कर रहे हैं, उसी पर आधारित नेता बयान देंगे. सरकार ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस अपनी ताकत की पहचान करेगी. कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है. उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर काम करना होगा. अकेले कोई काम नहीं किया जा सकता है. इस दौरान कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है