वृद्ध मां को घर में बंद कर बेटा चला गया ससुराल
उत्तर 24 परगना की बनगांव नगरपालिका अधीन वार्ड-12 स्थित देवगढ़ इलाके में रहनेवाला एक व्यक्ति अपनी वृद्ध मां को घर में बंद कर ससुराल चला गया.
प्रतिनिधि, बनगांव
उत्तर 24 परगना की बनगांव नगरपालिका अधीन वार्ड-12 स्थित देवगढ़ इलाके में रहनेवाला एक व्यक्ति अपनी वृद्ध मां को घर में बंद कर ससुराल चला गया.
चार दिनों से घर में कैद होने से वृद्धा परेशान थी. उसे दीवार फांद कर बाहर निकलने की कोशिश की. इस दौरान गिरकर जख्मी हो गयी. खबर पाकर छोटी बहू वहां पहुंची और थाने में शिकायत दर्ज करायी. वृद्धा का आरोप है कि उसके बड़े बेटे ने ऐसा कई बार किया है. पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.
पीड़िता का नाम बिल्लो विश्वास (72) है. उसके बड़े बेटे का नाम उज्ज्वल विश्वास है. आरोप है कि चार दिनों पहले वह अपनी पत्नी को लेकर ससुराल चला गया और जाते-जाते घर में ताला जड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है