राज्य के जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल जारी

आइएमए की अपील- काम पर लौट आयें जूनियर डॉक्टरतीन सप्ताह से अधिक समय से चल रही हड़ताल

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 12:54 AM

आइएमए की अपील- काम पर लौट आयें जूनियर डॉक्टर

तीन सप्ताह से अधिक समय से चल रही हड़ताल

राज्य के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पिछले महीने एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में राज्य में कनिष्ठ चिकित्सकों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही.

तीन सप्ताह से अधिक समय से जारी हड़ताल के कारण राज्य के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. हड़ताल में शामिल एक जूनियर डॉक्टर ने कहा : न्याय की हमारी मांग अब भी अधूरी है. विरोध-प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी बहन को इंसाफ नहीं मिल जाता और दोषियों को कड़ी सजा नहीं दे दी जाती. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी चिकित्सक कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक पद पर बने हुए हैं. प्रदर्शनकारी चिकित्सकों का आरोप है कि पुलिस ने आरजी कर अस्पताल में नौ अगस्त को एक जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना की जांच के दौरान पर्याप्त कदम नहीं उठाये. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बाद में मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को सौंप दी थी. आरजी कर अस्पताल के एक जूनियर डॉक्टर ने कहा : हमारा मानना है कि मामले में कई लोगों को बचाया जा रहा है और सच्चाई सामने आनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version