संजय रॉय के बयान के बाद सुकांत ने पुलिस की भूमिका पर उठाये सवाल
आरजी कर कांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय के बयान के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. सीबीआइ ने मामले में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ चार्ज गठन किया है. इसी बीच, संजय रॉय ने सोमवार को कोर्ट के बाहर संवाददाताओं से कहा कि पुलिस विभाग लगातार उस पर चुप रहने का दबाव बना रहा है.
कोलकाता.
आरजी कर कांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय के बयान के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. सीबीआइ ने मामले में संजय रॉय को मुख्य आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ चार्ज गठन किया है. इसी बीच, संजय रॉय ने सोमवार को कोर्ट के बाहर संवाददाताओं से कहा कि पुलिस विभाग लगातार उस पर चुप रहने का दबाव बना रहा है. इस बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संजय रॉय के बयान ने घटना की सच्चाई को छिपाने के कथित प्रयासों को उजागर किया है. यह जगजाहिर है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुलिस फोर्स ने अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए इस भयानक अपराध में शामिल अन्य लोगों को बचाने की कोशिश की है. मजूमदार ने तृणमूल सुप्रीमो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके लिए आगामी दिन और भी बुरे होने वाले हैं. यह तो बस शुरुआत है. केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच में जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है