वंचितों को मिलेगा टैब का पैसा : सीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने उस धोखाधड़ी की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है, जिसमें टैबलेट या मोबाइल फोन खरीदने के लिए छात्रों के बैंक खातों में भेजी गयी सरकारी धनराशि को अन्यत्र भेज दिया गया.
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने उस धोखाधड़ी की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है, जिसमें टैबलेट या मोबाइल फोन खरीदने के लिए छात्रों के बैंक खातों में भेजी गयी सरकारी धनराशि को अन्यत्र भेज दिया गया. उन्होंने उत्तर बंगाल के दौरे से कोलकाता वापस लौटने से पहले बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ममता बनर्जी ने कहा : एसआइटी का गठन किया गया है. हमारा प्रशासन बहुत मजबूत है. उन्होंने पहले ही छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और जो भी जरूरी होगा, वह किया जायेगा. इस मामले में शामिल समूह महाराष्ट्र और राजस्थान से है. ऐसे समूह लगभग सभी अन्य राज्यों में मौजूद हैं. बता दें कि 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट खरीदने के लिए राज्य सरकार तरुणेर स्वपन योजना के तहत 10 हजार रुपये प्रदान करती है. वर्ष 2021 में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस योजना की शुरुआत की थी. पहले केवल 12वीं के छात्रों को टैब की राशि मिलती थी. इस वर्ष 11वीं के छात्रों को भी ये पैसे दिये जा रहे हैं. गौरतलब है कि सीएम सोमवार को उत्तर बंगाल दौरे पर गयी थीं. शुक्रवार दोपहर वह कोलकाता लौट आयीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका पहाड़ दौरा काफी सफल रहा. पहाड़ पर चार स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोले जायेंगे.
एक सेंटर सिलीगुड़ी में है. यहां से ट्रेनिंग लेकर बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को नौकरी के अवसर मिलेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है