फिर छलका पीड़िता की मां का दर्द, कहा- झूठ बोल रही हैं सीएम

सोमवार को नबान्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने साफ किया कि आरजी कर में पीड़ित परिवार को कोई पैसा नहीं दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 8:48 PM

बैरकपुर. सोमवार को नबान्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने साफ किया कि आरजी कर में पीड़ित परिवार को कोई पैसा नहीं दिया गया. इस बारे में झूठ बोला जा रहा है. इधर, पीड़िता की मां ने सीएम निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको पैसे मिलेंगे और आप अपनी बेटी की स्मृति के लिए कुछ बनायेंगे. मैंने तब कहा था कि जब मेरी बेटी को न्याय मिलेगा, तब मैं आपके कार्यालय जाऊंगी और वह पैसे लाऊंगी. इधर, सीएम ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों के आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलने से राज्य में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. उस बारे में पीडिता की मां ने कहा कि 23 क्यों, एक महीने में कई गंभीर मरीज मर जाते हैं. लेकिन आंदोलन का उससे क्या लेना-देना है. वहीं, पीड़िता की चाची ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बात से इनकार किया कि पुलिस की ओर से किसी पैसे की पेशकश की गयी थी. लेकिन मैं अभी भी जिम्मेदारी ले कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री ने पैसे की पेशकश की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version