पानीहाटी. सर्वोच्च न्यायालय में आरजी कर कांड को लेकर सुनवाई दो दिन स्थगित होने से आरजी कर की पीड़िता के माता-पिता हताश दिखे. उन्होंने कहा कि लगभग तीन महीने हो गये हैं. अब भी मामला टलता ही जा रहा है. मंगलवार व बुधवार को मामला टल गया. अब गुरुवार को सुनवाई होने के बारे में जानकारी मिली है. मामला टल जाने से उनकी हताशा बढ़ रही है. संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था पर उनकी आस्था कमजोर पड़ रही है. जरूरत पड़ने पर वे लोग सड़क पर भी उतरेंगे. उनका कहना था कि आखिर कब इंसाफ मिलेगा. देश के प्रधान न्यायाधीश ने कहा था कि बुधवार को सबसे पहले आरजी कर मामले की सुनवाई होगी. इसके बावजूद सुनवाई टल गयी. यह सब क्या हो रहा है. पीड़िता के पिता ने कहा कि वे लोग इंसाफ के लिए सड़क पर उतरेंगे. राज्य सरकार भी इस मामले में लापरवाह दिख रही है. केंद्रीय जांच एसेंजी भी देरी कर रही है. तीन महीने के बाद भी इंसाफ नहीं मिला है. पहले आंखों में आंसू आ जाते थे, लेकिन अब वह भी नहीं आते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है