बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अब ठंड बढ़ने की संभावना

अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 0.9 और 4.1 डिग्री अधिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 1:13 AM

कोलकाता. महानगर सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में बीते 24 घंटों में 1.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 0.9 और 4.1 डिग्री अधिक है. हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के चलते ठंड बढ़ने की संभावना है. राज्य के अन्य जिलों में भी मौसम में बदलाव देखा गया. उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, और हुगली में बादल छाये रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई. पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी मौसम ठंडा रहा. उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जैसे पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के साथ ठंड का असर बढ़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में मौसम के इस बदलाव के कारण ठंड का प्रभाव और तेज हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 48 घंटे में महानगर व आस-पास के क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन तापमान दो से तीन डिग्री तक नीचे जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version