पति को कंधे पर उठाकर सीटी स्कैन कराने पहुंच गयी पत्नी

उत्तर बंगाल में स्थित रायगंज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पैर की हड्डी टूटने के बाद इलाज कराने पहुंचे मरीज को व्हीलचेयर नहीं मिली

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 1:51 AM

कोलकाता. उत्तर बंगाल में स्थित रायगंज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पैर की हड्डी टूटने के बाद इलाज कराने पहुंचे मरीज को व्हीलचेयर नहीं मिली. इसलिए पति को मजबूरन अपनी पत्नी के कंधों पर उठाकर सीटी स्कैन कराने के लिए पहुंची. इस घटना ने एक बार फिर राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बदहाल स्थिति को सामने लाया है. बताया गया है कि रायगंज के रायपुर निवासी परितोष बर्मन का 4-5 दिन पहले काम करते समय पैर टूट गया था. इसके बाद जब वे इलाज के लिए आये तो उन्हें व्हीलचेयर नहीं मिली और उन्हें अपनी पत्नी के कंधे पर सीटी स्कैन कराना पड़ा. मरीज की पत्नी सलिता बर्मन ने कहा की अस्पताल में पहुंचने के बाद पहले उन्हें समझ नहीं आया कि किससे क्या कहूं? अस्पताल के एक कर्मचारी ने पहले कहा कि यहां थोड़ी देर रुकिए, एक कुर्सी लेकर आता हूं. लेकिन बाद में उसने कहा कि व्हील चेयर इंतज़ाम नहीं हो पाया. फिर मुझे मजबूरन उन्हें (पति को) कंधे पर उठाकर स्कैन के लिए ले जाना पड़ा. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठ रहे सवालों और सलाइन घोटाले में उदासीनता के बीच एक बार फिर राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कुव्यवस्था की तस्वीर सामने आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version