महिला ने न्याय के लिए हाइकोर्ट से लगायी गुहार
इसके बाद उस शख्स ने एसएमएस के माध्यम से एक लिंक शेयर किया और इसके माध्यम से 25 रुपये ट्रांसफर करने की बात कही.
कोलकाता. हुगली जिले की उत्तरपाड़ा की रहने वाली साइबर क्राइम की शिकार महिला ने न्याय के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. उत्तरपाड़ा के कोन्नगर इलाके में क्रीपर रोड की रहने वाली अमृता बनर्जी ने अपनी याचिका में कहा है कि 17 सितंबर 2022 को एक अज्ञात शख्स ने स्वयं को बिजली विभाग का कर्मचारी बता कर फोन किया था और घर की बिजली काट देने की बात कही थी. इसके बाद उस शख्स ने एसएमएस के माध्यम से एक लिंक शेयर किया और इसके माध्यम से 25 रुपये ट्रांसफर करने की बात कही. 25 रुपये पेमेंट करने के कुछ देर बाद अमृता बनर्जी को पता चला कि उनके खाते से आठ लाख रुपये गायब हो गये हैं. इससे पहले कि उन्हें समझ आता कि क्या किया जाये, जालसाजों ने दो बार में यह राशि बैंक खाते से निकाल लिये. इसे लेकर पीड़िता ने चंदननगर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया, लेकिन घटना के दो साल बाद भी पुलिस इस समस्या का समाधान नहीं कर सकी. अमृता बनर्जी ने अब न्याय की गुहार लगाते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है