नरेंद्रपुर : बेटे की हत्या कर आरोपी महिला ने थाने में कर दिया सरेंडर
मृतक का नाम देवजीत मंडल है. वह कक्षा तीन में पढ़ता था.
कोलकाता. अपने आठ साल के बेटे की हत्या का आरोप एक महिला पर लगा है. घटना के बाद महिला थाने पहुंच कर खुद को सरेंडर भी कर दिया. घटना दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के खेयादह इलाके की है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम तनुजा मंडल है. मृतक का नाम देवजीत मंडल है. वह कक्षा तीन में पढ़ता था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि तनुजा का पति प्रसेनजीत मछली व्यवसाय से जुड़ा है. इस दिन सुबह ही वह काम से घर से बाहर चला गया था. घर पर तनुजा अपने बेटे के साथ अकेले थी. सुबह करीब 10 बजे प्रसेनजीत की मां उसके घर पर आयी थी. उसने अपने पोते को पुकारना शुरू किया, लेकिन कोई आवाज नहीं आयी. घर का दरवाजा खोलने पर देखा कि बच्चा संदिग्ध हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ है. सूचना पाकर नरेंद्रपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. उनके साथ तनुजा भी थी. बच्चे की मौत की बात पता चलते ही स्थानीय लोग भड़क उठे. उन्होंने महिला को पीटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रित हो पायी. पुलिस बच्चे को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंची, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. दो वर्ष पहले तनुजा के छोटे बेटे की मौत हुई थी. स्थानीय लोगों को आशंका है कि उसकी भी हत्या की गयी होगी. बारुईपुर जिला पुलिस के अधीक्षक पलाश चंद्र ढाली ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को उसे बारुईपुर अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी महिला ने अपने ही बच्चे की हत्या क्यों की?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है