महेशतला: एसबीआइ की शाखा में ताला खोलकर चोरी, सीआइडी कर रही है जांच

महेशतला थानांतर्गत बाटा मोड़ स्थित एसबीआइ की शाखा में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 1:25 AM

संवाददाता, कोलकाता दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला थानांतर्गत बाटा मोड़ स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक (एसबीआइ) की शाखा में चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है. घटना में किसी परिचित के शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है, क्योंकि बैंक का कोई भी ताला टूटा नहीं है. ताला खोलकर ही बदमाश बैंक में दाखिल हुए थे. यहां तक कि सबूत मिटाने के लिए बदमाश सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गये हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बैंक से कितने रुपये की चोरी हुई है. सीआइडी मामले की जांच कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि घटना शुक्रवार रात से रविवार रात के बीच की है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग बैंक में घुसे थे. इस घटना को लेकर डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक राहुल गोस्वामी ने बैंक अधिकारियों से बात की. अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. बैंक के अंदर फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों द्वारा नमूने एकत्र किये गये हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार को भी निर्धारित समय पर सुरक्षा गार्ड ने लॉकर रूम में ताला लगाकर बैंक बंद कर दिया था. दो दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार सुबह जब बैंक खोलने पहुंचे तो सबसे पहले उन्हें बैंक का ताला खुला पाया गया. मामले की जानकारी हुई. हालांकि, उस वक्त मैनेजर नहीं आये थे. फिर तुरंत महेशतला थाने को सूचना दी गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर ग्राहकों की भी भीड़ जुट गयी. लेकिन, उन्हें बैंक में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी. बाद में नोटिस के जरिये बताया गया कि पब्लिक लॉकर सुरक्षित है. बैंक के एक ग्राहक ने कहा कि पहले बैंक ने कहा कि जांच होगी, फिर कुछ कहा जायेगा. लेकिन, बाद में पता चला है कि पब्लिक लॉकर सुरक्षित हैं. नोटिस लगा दिया गया है, इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लोगों ने मांग की है कि बैंकों में सुरक्षा गार्ड की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए. पब्लिक लॉकर बच गया है, शायद आगे नहीं बच पाये. इधर, डीआइजी प्रेसिडेंसी रेंज आकाश माघरिया ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version