हावड़ा के बी गार्डेन इलाके में बंद मकान में हुई चोरी
नबान्न के पास बी गार्डेन थाना अंतर्गत लक्ष्मी नारायणतला रोड स्थित एक बंद मकान में चोरी की घटना प्रकाश में आई है.
बीमार मां को देखने घर के लोग गये थे अस्पताल
संवाददाता, हावड़ा.
नबान्न के पास बी गार्डेन थाना अंतर्गत लक्ष्मी नारायणतला रोड स्थित एक बंद मकान में चोरी की घटना प्रकाश में आई है. चोरों ने सोने व चांदी के आभूषण और नकदी की चोरी की है. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. मकान मालिक सुरोजीत दास ने बताया कि उनकी मां कैंसर से पीड़ित हैं और राजारहाट के एक अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को परिवार के सभी सदस्य अस्पताल गये थे. घर के दरवाजे पर ताला लगा कर वे गये थे. चोरों ने खाली घर का फायदा उठाया और मकान के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुस गये. आलमारी के लॉकर को तोड़कर 10 भरी सोने व चांदी के आभूषण और रुपये लेकर वे भाग निकले. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है