कुंभ स्नान के लिए गये परिवार के घर में चोरी
जिले के भद्रेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत लीचूबागान निवासी राजू कविराज के घर में चोरी होने से इलाके में हड़कंप है.
हुगली. जिले के भद्रेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत लीचूबागान निवासी राजू कविराज के घर में चोरी होने से इलाके में हड़कंप है. गत 25 जनवरी को राजू अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गये थे. 31 जनवरी की सुबह जब लौटे, तो घर का हाल देखकर स्तब्ध रह गये. मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घटना की सूचना तुरंत भद्रेश्वर थाना को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है. स्थानीय निवासी पियाली भट्टाचार्य ने बताया कि 31 जनवरी की रात करीब 12 से एक बजे के बीच घर के अंदर से आवाज आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है