10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल निरीक्षक कार्यालय से हुई थी तीन करोड़ की पुस्तकों की चोरी

अगले गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ में सुनवाई होने की संभावना है.

दो साल पहले हुई थी चोरी, अब केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की गयी हाइकोर्ट में दायर की गयी याचिका कोलकाता. उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में स्थित स्कूल निरीक्षक कार्यालय से तीन करोड़ रुपये मूल्य की पाठ्यपुस्तकों की चोरी की केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक मामला दायर किया गया है. अगले गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ में सुनवाई होने की संभावना है. बताया गया है कि दिसंबर 2022 में उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर स्थित स्कूल निरीक्षक के कार्यालय से करीब दो लाख किताबें चोरी हो गयीं. स्कूली छात्रों के लिए ये सभी पुस्तकें राज्य शिक्षा विभाग से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भेजी गयी थीं. प्राथमिक विद्यालय उस कार्यालय से पुस्तकें एकत्र करते हैं और इसे छात्रों में निःशुल्क वितरित किया जाता है. लेकिन आरोप है कि इस घटना को दो साल बीत जाने के बावजूद जांच प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है. अभी तक पुलिस चोरी का मामला सुलझा नहीं पायी है. इसलिए, अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांच के लिए अदालत से अनुरोध किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जांच के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये लोगों में से कोई भी मुख्य आरोपी नहीं है. ग्रामीणों की अपील है कि घटना की जांच सीबीआइ जैसी एजेंसी से करायी जानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें