21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

600 छात्रों को पढ़ाने के लिए हैं मात्र चार शिक्षक

औसतन 150 छात्रों पर एक शिक्षक है. शिक्षकों की कमी के कारण अंग्रेजी विषय के शिक्षक को विज्ञान विषय भी पढ़ाना पढ़ रहा है.

हावड़ा. ग्रामीण हावड़ा के उलबेड़िया-2 नंबर ब्लॉक के कांटाबेड़िया स्थित तरुण संघ हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन लंबे समय से प्रभावित हो रहा है. इस स्कूल में छात्रों की संख्या 600 है, जबकि शिक्षकों की संख्या महज चार है. औसतन 150 छात्रों पर एक शिक्षक है. शिक्षकों की कमी के कारण अंग्रेजी विषय के शिक्षक को विज्ञान विषय भी पढ़ाना पढ़ रहा है. स्कूल की टीआइसी मौसमी साहू ने बताया कि संबंधित विभाग को शिक्षकों की कमी के बारे में कई बार लिखित जानकारी दी गयी है, लेकिन पिछले 10 साल से स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, इस स्कूल की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी. उस समय से ही इस स्कूल में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति नहीं हुई है, टीआइसी से काम चलाया जा रहा है. शुरुआती चरण में स्कूल में आठ शिक्षक थे. 2006 में शिक्षकों की संख्या 16 हो गयी. वर्ष 2014 में अंतिम नियुक्ति हुई थी. टीआइसी ने बताया कि धीरे-धीरे शिक्षक सेवानिवृत्त होने लगे. कुछ शिक्षकों का तबादला भी हो गया, लेकिन नये शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई. पिछले 10 वर्षों से स्कूल शिक्षकों की कमी झेल रहा है. उन्होंने कहा कि विषय आधारित यहां शिक्षक नहीं हैं. चार शिक्षकों को सभी विषय पढ़ाना पड़ता है. वहीं, इस बारे में जिला स्कूल इंस्पेक्टर सुजीत हाइत ने कहा कि अगर किसी तरह अंशकालिक शिक्षकों की नियुक्ति हो सके, तो जरूर इसकी कोशिश की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें