राज्य में बारिश से राहत के फिलहाल कोई आसार नहीं
निम्न दबाव के कमजोर पड़ने के बाद भी राज्य के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी. उत्तर बंगाल में अगले दो दिन भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है.
संवाददाता, कोलकाता
निम्न दबाव के कमजोर पड़ने के बाद भी राज्य के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी. उत्तर बंगाल में अगले दो दिन भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण बंगाल को भी फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी. कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा.
अलीपुर मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 30 सितंबर तक विभिन्न जिलों में बारिश जारी रहेगी. बारिश से पूजा बाजार पर असर पड़ा है. फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि मछुआरों को लेकर किसी तरह की सतर्कता जारी नहीं की गयी है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से इस समय अत्यधिक मात्रा में जलीय वाष्प प्रवेश कर रहा है, जिससे बारिश के लिए अनुकूल परिस्थिति बनी है. पूरे सप्ताह हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार बने रहेंगे.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि दुर्गापूजा के दौरान भी बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. कहीं-कहीं स्वाभाविक से अधिक बारिश भी हो सकती है. कोलकाता में रात भर हुई मध्यम से भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन राज्य में व्यापक बारिश होने की तथा उसके बाद चार दिनों तक छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है