बंगाल में नहीं होती बिजली गुल
राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने बुधवार को विधानसभा में दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बिजली गुल होने जैसी कोई समस्या नहीं है. यहां एक सेकेंड के लिए भी लोडशेडिंग नहीं होती.
कोलकाता. राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने बुधवार को विधानसभा में दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बिजली गुल होने जैसी कोई समस्या नहीं है. यहां एक सेकेंड के लिए भी लोडशेडिंग नहीं होती. बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में भाजपा के एक विधायक ने अपने क्षेत्र में अक्सर लोडशेडिंग होने का मुद्दा उठाते हुए इसकी शिकायत की. इस पर मंत्री ने कहा कि रखरखाव व मरम्मत कार्य के लिए कभी-कभी विद्युत सेवा को बंद करना पड़ता है. उसे आप लोडशेडिंग नहीं कह सकते. उन्होंने सदन में दावे के साथ कहा कि बंगाल देश में एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां एक सेकेंड के लिए भी लोडशेडिंग नहीं होती है. बिजली मंत्री ने राज्य में सबसे सस्ती बिजली लोगों को उपलब्ध कराने का भी दावा किया. उन्होंने उल्लेख किया कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में 7.64 रुपये प्रति यूनिट बिजली है. केरल व पंजाब में 7.16 रुपये प्रति यूनिट, जबकि बंगाल में यह 7.12 रुपये प्रति यूनिट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है