बांग्लादेश में अब नहीं है मानवता नाम की चीज: अर्जुन सिंह
बांग्लादेश के ढाका गये बेलघरिया निवासी सायन घोष पर हुए हमले की घटना के बाद मंगलवार को बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह पीड़ित व उसके परिजनों से मिलने उसके घर गये.
बेलघरिया पीड़ित युवक के घर मिलने गये भाजपा नेता ने जतायी आशंका
बेलघरिया. बांग्लादेश के ढाका गये बेलघरिया निवासी सायन घोष पर हुए हमले की घटना के बाद मंगलवार को बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह पीड़ित व उसके परिजनों से मिलने उसके घर गये. उन्होंने सायन से मिल कर वहां की स्थिति के बारे में जाना. इसके बाद श्री सिंह ने आशंका जताया कि बांग्लादेश जैसी स्थिति भविष्य में बंगाल में भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि डर है कि जेल में कहीं चिन्मय दास की हत्या न कर दी जाये. उन्होंने कहा कि ढाका में एक दोस्त के घर गये बेलघरिया के देशप्रिय नगर के सायन घोष को जिस तरह से मारा-पीटा गया, असल में बांग्लादेश में मानवता नाम का शब्द नहीं है. चिन्मय की पैरवी करने वाले वकीलों को भी धमकाया गया. बांग्लादेश ऐसी जगह है, जहां मानवता नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि यह अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है. सही भाषा में समझाने से नहीं होगा. इसे लेकर बड़ा स्तर पर कदम उठाने पर विचार किया जाना चाहिए. नहीं तो सनातन लोग नहीं बचेंगे. श्री सिंह ने सायन के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है