सुकांत बोले, बंगाल में हर स्तर पर है थ्रेट कल्चर

राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान पुलिस प्रशासन, अस्पताल से लेकर श्मशान तक थ्रेट कल्चर की राजनीति है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:09 AM
an image

कोलकाता. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य में हर स्तर पर थ्रेट कल्चर है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान पुलिस प्रशासन, अस्पताल से लेकर श्मशान तक थ्रेट कल्चर की राजनीति है. उन्होंने कहा कि आरजी कर घटना के बाद सत्तारूढ़ पार्टी के पैर के नीचे से जमीन चली गयी है, इसलिए घटना के खिलाफ चल रहे आंदोलनों को खत्म करने के लिए अब तृणमूल कांग्रेस थ्रेट कल्चर को अपना रही है और विपक्षी पार्टियों व आंदोलनकारियों को धमका रही है. गौरतलब है कि शनिवार को मालदा जिले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने फुटबाॅल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और इस मौके पर उन्होंने कुछ समय तक मैदान में फुटबॉल मैच भी खेला. टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री मजूमदार ने कहा कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी देश के पांच-छह राज्यों में सदस्यता अभियान शुरू नहीं हुआ है, लेकिन पूरे देश में भाजपा के 10 करोड़ सदस्य बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि रविवार से बंगाल में भी सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version