तृणमूल में अगले महीने हो सकता है व्यापक फेरबदल

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी अगले वर्ष जनवरी को पार्टी में बड़े पैमाने पर सांगठनिक फेरबदल कर सकती है

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 11:55 PM

कोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी अगले वर्ष जनवरी को पार्टी में बड़े पैमाने पर सांगठनिक फेरबदल कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, 15 जनवरी के बाद पार्टी के संगठनात्मक स्तर पर फेरबदल किया जा सकता है और इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले भी संगठन स्तर पर सर्वे और उसके आधार पर नेताओं के कार्यों का मूल्यांकन कर एक रिपोर्ट तैयार की थी. रिपोर्ट को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी व उनके बीच विचार विमर्श भी होने की खबर सामने आयी है. पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल के साथ-साथ पंचायत और नगर पालिका स्तर पर भी बदलाव किये जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version