राजाबाजार में प्रतिमा विसर्जन नहीं, बाइक पार्किंग को लेकर हुई थी दो गुटों में झड़प

सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलायी गयी कि मां काली की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हमला किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:09 AM
an image

कोलकाता. नारकेलडांगा थाना क्षेत्र में राजाबाजार के निकट शुक्रवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ था. इस दौरान दो गुटों के लोगों के बीच पथराव भी हुआ. घटना नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. घटना के एक दिन बाद यानी शनिवार को कोलकाता पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि राजाबाजार में देवी काली की प्रतिमा विसर्जन को केंद्र कर हंगामे की घटना नहीं हुई थी, बल्कि एक बाइक की पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. हालांकि, पुलिस ने समय रहते हालात को पूरी तरह से काबू में कर लिया.

पुलिस ने कहा : सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलायी गयी कि मां काली की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हमला किया गया. राजाबाजार में विसर्जन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. कोलकाता पुलिस की ओर से लोगों से ऐसे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गयी है. उक्त मामले को लेकर सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट को लेकर पुलिस जांच कर रही है. साथ ही पुलिस राजाबाजार में हुए हंगामे की घटना के जिम्मेदार तमाम लोगों को गिरफ्तार करने में जुटी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच कर आरोपियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर, शनिवार को भी इलाके में सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती थी. वहां गश्त भी बढ़ायी गयी है. स्थानीय लोगों से शांति बहाल रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया गया है.

पूजा मंडप पर हमले की घटना महज अफवाह

कोलकाता. शुक्रवार को वेस्ट पोर्ट थाना क्षेत्र में हंगामे की घटना हुई थी. शनिवार को कोलकाता पुलिस की ओर से कहा गया कि कुछ लोगों ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलायी है, ताकि माहौल अशांत हो. पुलिस ने कहा कि वेस्ट पोर्ट इलाके में एक बच्चे के यौन उत्पीड़ित करने की घटना हुई थी. पुलिस ने मामले से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलायी गयी कि काली पूजा मंडप पर कुछ लोगों ने हमला किया है. किसी भी पूजा मंडप पर हमले की घटना नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version