मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड नहीं चढ़ा पारा
रविवार को कोलकाता का तापमान दो डिग्री सेल्सियस बढ़ गया.
कोलकाता. मकर संक्रांति के मौके पर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नहीं है. अलीपुर मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी. रविवार को कोलकाता का तापमान दो डिग्री सेल्सियस बढ़ गया. दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी गयी है. पश्चिमी चक्रवात के कारण उत्तरी हवाओं का राज्य में प्रवेश रुक गया है. इस वजह से ही तापमान बढ़ रहा है. कोलकाता का तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो स्वाभाविक से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. फिलहाल दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश की संभावना कम है. अगले 48 घंटे में रात में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले तीन दिनों तक तापमान में ज्यादा हेरफेर नहीं होगा. वहीं, दार्जिलिंग में सोमवार को हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. बर्फबारी के आसार भी बने हैं. पुरुलिया में रविवार को तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
झाड़ग्राम में नौ डिग्री दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है