25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा बाद खड़गपुर तृणमूल में होगा बड़ा फेरबदल

खड़गपुर तृणमूल कांग्रेस के संगठन में दुर्गापूजा के बाद व्यापक फेरबदल किया जायेगा.

फिलहाल नगरपालिका की चेयरपर्सन को हटाने पर कोई फैसला नहीं

जीतेश बोरकर, खड़गपुर

शहर में पार्टी की पकड़ मजबूत करने और दलीय नेताओं के बीच आपसी गुटबाजी पर लगाम कसने के लिए खड़गपुर तृणमूल कांग्रेस के संगठन में दुर्गापूजा के बाद व्यापक फेरबदल किया जायेगा. वही, खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन को बदलने की अटकलों पर भी विराम लग गया है. पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुजय हाजरा ने ऐसे संकेत दिये हैं. बता दें कि शीर्ष नेतृत्व खड़गपुर में पार्टी की रणनीति में बदलाव करना चाहता है. अटकलें लगायी जा रही थीं कि खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष को पद से हटाया जा सकता है. लेकिन शीर्ष नेतृत्व चार बार की पार्षद कल्याणी पर ही भरोसा जता रहा है. ज्ञात हो कि डेढ़ साल पहले पार्षदों की बगावत के कारण प्रदीप सरकार को चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उनके बाद ही कल्याणी घोष जिम्मेदारी सौंपी गयी.

तृणमूल का शीर्ष नेतृत्व खड़गपुर शहर के 35 वार्डों को तीन जोन में बांटकर अलग-अलग अध्यक्ष नियुक्त करना चाहता है. पार्टी का मानना है कि इससे संगठनात्मक काम में तेजी के साथ-साथ अध्यक्ष पद को लेकर प्रदीप सरकार, देवाशीष चौधरी और रविशंकर पांडे गुट के बीच चल रही खींचतान पर भी काबू पाया जा सकेगा. जिलास्तरीय एक नेता ने कहा कि खड़गपुर शहर में गैर बांग्ला भाषी भी बड़ी संख्या में हैं. उनके वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए तीन अध्यक्ष बनाने पर विचार किया जा रहा है. 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने खड़गपुर सीट जीती थी. 2026 के विस चुनाव में यह सीट तृणमूल जीतना चाहती है. इसके मद्देनजर ही संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल करने का फैसला लिया गया है.

इस संबंध में तृणमूल के मेदिनीपुर सांगठनिक जिलाध्यक्ष सुजय हाजरा ने कहा, “ मैं शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार काम करूंगा.” एक अन्य तृणमूल नेता का कहना है कि 2026 का चुनाव जीतने के लिए तृणमूल के पास संगठन में फेरबदल के अलावा कोई रास्ता नहीं है. यह मांग पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता भी कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें