सोमवार को होगी प्रशासनिक बैठक कोलकाता. आरजी कर कांड को लेकर राज्य की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. इस स्थिति में भी राज्य सचिवालय आम लोगों तक सेवाएं पहुंचाने का काम बिना किसी रुकावट के जारी रखना चाहता है. इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी सोमवार को नबान्न में राज्यस्तरीय प्रशासनिक बैठक करेंगी. हर विभाग के मंत्री व सचिव से लेकर राज्य पुलिस के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद : गौरतलब है कि सोमवार को नबान्न सभा कक्ष की बैठक में हर विभाग के मंत्री और सचिव से लेकर राज्य पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद जहां कई प्रशासनिक बैठकें हो रही हैं. वहीं, आरजी कर कांड के बाद यह पहली राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक होगी. ऐसे में उक्त बैठक में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सकती है. सभी विभागों का पेश किया जायेगा रिपोर्ट कार्ड सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में हर विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जायेगा. बैठक में उस जानकारी के आधार पर हर विभाग के काम की प्रगति का विश्लेषण किया जायेगा. ऐसे में प्रशासनिक हलके का भी मानना है कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति और बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों की प्रगति को प्राथमिकता दी जा सकती है. बताया गया है कि इस बैठक के बाद राज्य मंत्रिमंडल में भी फेरबदल होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है