30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर सहित कई जिलाें में अगले 48 घंटे तक होगी भारी बारिश!

शनिवार को लगातार हुई बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित

शनिवार को लगातार हुई बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित कोलकाता. महानगर सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में शुक्रवार से ही भारी बारिश जारी है और अभी इससे निजात मिलने की भी कोई संभावना नहीं है. शनिवार को अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि महानगर सहित कई जिलों में आगामी 48 घंटे तक भारी बारिश जारी रहेगी. वहीं, शनिवार को भी महानगर सहित पूरे राज्य भर में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. महानगर के कई इलाके दिन भर जलमग्न रहे. कोलकाता शहर में एजेसी बोस रोड, ठनठनिया बाजार, महात्मा गांधी रोड, सेंट्रल एवेन्यू सहित कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव हुआ. यही हाल जिलों का भी रहा. मौसम विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना है. बताया गाया दक्षिण बंगाल में तेज हवाओं की गति 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. विशेषकर हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम बर्दवान और बीरभूम जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इनमें से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कोलकाता शहर व आस-पास के जिलों जैसे उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. दक्षिण बंगाल के साथ-साथ उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, और मालदा में भी भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही अन्य उत्तरी जिलों में आंधी-तूफान की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रों, बांग्लादेश तट और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में रविवार तक 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, और अधिकतम हवा की गति 70 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इससे समुद्र की स्थिति उग्र हो सकती है, इसलिए मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें