निम्न दबाव पड़ा कमजोर, शनिवार तक होगी हल्की बारिश
रविवार को अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि रविवार के बाद यह कमजोर होकर निम्न दबाव में तब्दील हो जायेगा
कोलकाता. राज्य के तटवर्ती अंचल पर बना गंभीर निम्न दबाव धीरे-धीरे पश्चिम व उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. रविवार को अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि रविवार के बाद यह कमजोर होकर निम्न दबाव में तब्दील हो जायेगा. शाम को जारी बुलेटिन में कहा गया कि फिलहाल यह बांकुड़ा से 90 किलोमीटर दूर दक्षिण व दक्षिण-पूर्व में है. 48 घंटे में यह झारखंड व उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा. इस निम्न दबाव के कारण शनिवार तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की व मध्यम बारिश होगी. साथ ही तेज हवा भी चल सकती है. सोमवार को पुरुलिया व झाड़ग्राम में भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. इन दो जिलों के येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोलकाता सहित अन्य जिलों के लिए कोई सतर्कता नहीं है. सोमवार तक मछुआरों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है. जिलाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ने की बैठक, कहा- मौसम को लेकर रहें सतर्क कोलकाता. रविवार की शाम मुख्य सचिव मनोज पंत ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. मौसम विभाग ने शनिवार तक बारिश की आशंका जतायी है. कई जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. पिछले दो दिनों से लगातार हुई बारिश से कई इलाके प्रभावित हुए हैं. इसे देखते हुए मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने व किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रभावित इलाके में सभी तरह के कदम उठाने को कहा है. राहत सामग्री व अन्य सामान मौजूद रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक पांच हजार तिरपाल का वितरण किया जा चुका है. डीवीसी कितना पानी छोड़ रहा है, इस पर जिलाधिकारियों को नजर रखने को कहा गया है. बारिश के कारण जिन इलाकों में बांधों को नुकसान पहुंचा है, वहां दौरा कर जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. राज्य के तटवर्ती अंचलों में खास कर नजर रखने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है