राज्य में फिलहाल नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड

अलीपुर मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि अगले पांच दिनों में रात में तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस कम होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:26 AM
an image

कोलकाता. अलीपुर मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि अगले पांच दिनों में रात में तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस कम होगा. तापमान के गिरने के बावजूद फिलहाल ठंड के आने का पूर्वानुमान नहीं जताया गया. विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. दार्जिलिंग में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी पर बंगाल के आसपास कोई निम्न दबाव नहीं है. यह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में है. इससे तमिलनाडु व आंध्रप्रदेश के तटवर्ती इलाकों में बारिश हो सकती है. इस समय उत्तरी हवाओं के आने का रास्ता खुला है. इसलिए अगले कुछ दिनों में रात का पारा गिरेगा. लेकिन कड़ाके की ठंड के लिए इंतजार करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version