18 को दक्षिण कोलकाता में नहीं होगी जलापूर्ति

इसके अलावा बजबज और हेशेतला के कुछ इलाकों में भी पेय जल की आपूर्ति नहीं होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:27 AM

मरम्मत कार्य के कारण बंद रहेगी जलापूर्ति कोलकाता. आगामी 18 जनवरी को दक्षिण कोलकाता के अधिकांश इलाकों में जलापूर्ति नहीं होगी. इस दिन कोलकाता नगर निगम, गार्डेनरीच ट्रीटमेंट प्लांट में कुछ जरूरी मरम्मत कार्य करायेगा. इसलिए जलापूर्ति व्यवस्था को बंद रखा जायेगा. जिसके कारण दक्षिण कोलकाता के कालीघाट, रानीकुठी, गरफा, चेतला, गोल्फग्रीन, बेहला, श्रीटी, बांसद्रोणी, गांधी मैदान, सेन पल्ली, पर्णश्री, प्रफुल्ल पार्क, मेटियाबुर्ज, गार्डेनरीच (कमांड क्षेत्र) सह बोरो 9,10, 12 (आंशिक) बोरो 7,8, 11, 12 व 14 सह कस्बा इलाके में जलापूर्ति सेवा ठप रहेगी. इसके अलावा बजबज और हेशेतला के कुछ इलाकों में भी पेय जल की आपूर्ति नहीं होगी. यह जानकारी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने शुक्रवार को निगम में आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी. मेयर ने बताया कि 18 जनवरी के दिन उक्त इलाकों में सुबह नौ बजे तक ही जलापूर्ति होगी. इसके बाद शाम में जलापूर्ति नहीं होगी. अगले दिन यानी 19 जनवरी सुबह छह बजे से सामान्य रूप से पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी. फिरहाद हकीम ने कहा कि ठंड के दिनों के पानी की किल्लत नहीं रहती है. इस वजह से इस समय मरम्मत कार्य को कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version