23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता निगम के मेयर फिरहाद ने पूछा : बार-बार झोपड़ियों में ही आग क्यों लग रही है

आगजनी की इन घटनाओं की हो जांच : मेयर

आगजनी की इन घटनाओं की हो जांच : मेयर कोलकाता. तपसिया के बाद न्यू अलीपुर, 24 घंटे के अंदर कोलकाता में दो जगहों पर झुग्गी झोपड़ियों में आग लगी है. इससे पहले भी शहर के अन्य हिस्सों में झुग्गियों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. कभी उल्टाडांगा, तो कभी कालिकापुर या प्रिंस अनवर शाह रोड स्थित झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं थी. मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम शहर में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं से चिंतित हैं. शनिवार को न्यू अलीपुर के दुर्गापुर ब्रिज के नीचे झुग्गी में आग लगने की खबर मिलने पर वह मौके पर पहुंचे थे. उनके साथ राज्य के एक और मंत्री अरूप विश्वास भी थे. घटनास्थल का दौरा करने के बाद फिरहाद ने सवाल किया कि बार-बार झोपड़ियों में आग क्यों लग रही है, इसकी जांच होनी चाहिए. फिरहाद ने कोलकाता शहर में एक के बाद एक आग लगने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा,””””बार-बार झोपड़ियों में आग लग रही है. कुछ तो गलत है. इसकी जांच होनी चाहिए. कलकत्ता के मेयर ने कहा, यहां की सभी झोपड़ी अवैध है. झोपड़ी रेल की जमीन पर हैं. ऐसे में यह बताना संभव नहीं है कि कितने लोग थे. वहीं मंत्री अरूप विश्वास ने कहा, मैं विशेषज्ञ नहीं हूं. लेकिन आग बुझाने के लिए आगे आने के लिए सभी स्थानीय लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.

आग बुझने के बाद ही असली वजह समझ में आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें