कोलकाता. आरजी कर कांड के विरोध में हड़ताल कर रहे जूनियर चिकित्सक अपनी मांग पर अड़े रहे और नबान्न सभाघर के गेट तक पहुंचने के बाद भी लाइव प्रसारण नहीं होने पर बैठक स्थल पर नहीं गये. इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जूनियर चिकित्सकों के संबंध में कहा कि उन्हें न्याय नहीं, कुर्सी चाहिए. अगर वह वास्तव में समस्या का समाधान करना चाहते हैं, तो बैठक में जरूर आते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि ज्यादातर जूनियर चिकित्सक बैठक में उपस्थित होना चाहते थे. लेकिन सिर्फ तीन-चार चिकित्सक इसके लिए राजी नहीं थे और उन्हें बाहरी लोगों से निर्देश आ रहे थे. इस वजह से वे बैठक में शामिल नहीं हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वह बैठक में आते, तो हम स्वास्थ्य सेवाओं के विकास पर बातचीत करते. पांच मुद्दों पर चर्चा होती, तो पांच नयी बातें सामने आतीं. उनके सुझाव हम सुनते और उनके क्रियान्वयन पर विचार करते. लेकिन उनका इरादा समस्या का समाधान करना नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है