27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे अंतरराष्ट्रीय खेल फिल्मोत्सव का आगाज

भारतीय फिल्मों में अजय देवगन की 'मैदान' और 'सेकेंड इनिंग्स' जैसी फिल्में शामिल हैं.

कोलकाता. महानगर में सोमवार को तीसरे अंतरराष्ट्रीय खेल फिल्मोत्सव का आगाज हुआ, जो 16 फरवरी तक चलेगा. इस फिल्मोत्सव में 14 देशों की 25 फिल्में दिखाई जायेंगी, जिनमें भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, ग्रीस, स्पेन, रूस, ईरान, इटली, सर्बिया, कजाकिस्तान और न्यूजीलैंड शामिल हैं. फिल्मोत्सव का आयोजन सोशल स्पोर्ट्स फाउंडेशन, फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसायटीज ऑफ इंडिया और स्ट्रेट ड्राइव द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इसका उद्घाटन सोमवार को हुआ है और फिल्मों की स्क्रीनिंग 11 फरवरी से नंदन-3 प्रेक्षागृह में होगी. भारतीय फिल्मों में अजय देवगन की ”मैदान” और ”सेकेंड इनिंग्स” जैसी फिल्में शामिल हैं. बांग्ला भाषा की फिल्में भी दिखाई जायेंगी. फिल्मोत्सव के अंतिम दिन (16 फरवरी को) भारतीय खेलों में अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर लीगों के महत्व पर एक वार्ता सत्र का आयोजन होगा. पिछले वर्ष, फिल्म ”83” पर एक वार्ता सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें कई पूर्व क्रिकेटरों ने भाग लिया था. यह फिल्मोत्सव कोलकाता के बाद, सिलीगुड़ी, दिल्ली, लखनऊ और पोर्ट ब्लेयर में भी आयोजित किया जायेगा. इस आयोजन के पीछे का उद्देश्य खेलों पर केंद्रित फिल्मों को बढ़ावा देना है, जो कि भारत में अन्य प्रकार के फिल्मोत्सवों के बीच अपेक्षाकृत कम देखने को मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें