डॉक्टर की गिरफ्तारी पर केएमसी के चिकित्सकों ने मांगी कानूनी सहायता

डॉ तपोब्रत राय की गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता पुलिस और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चिकित्सक आने सामने आ गये हैं. डॉ राय की गिरफ्तारी पर उनके सहयोगी चिकित्सक कोलकाता पुलिस से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में चिकित्सकों ने निगम से कानूनी सहायता की व्यवस्था किये जाने की भी अपील की है, क्योंकि डॉ राय निगम के कर्मचारी हैं और उन्हें ड्यूटी के दौरान हिरासत में लिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 11:13 PM

कोलकाता.

डॉ तपोब्रत राय की गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता पुलिस और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चिकित्सक आने सामने आ गये हैं. डॉ राय की गिरफ्तारी पर उनके सहयोगी चिकित्सक कोलकाता पुलिस से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में चिकित्सकों ने निगम से कानूनी सहायता की व्यवस्था किये जाने की भी अपील की है, क्योंकि डॉ राय निगम के कर्मचारी हैं और उन्हें ड्यूटी के दौरान हिरासत में लिया गया था. सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद मेयर और डिप्टी मेयर के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई. हालांकि, निगम प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई कार्रवाई करने के संकेत नहीं दिये हैं. गौरतलब है कि बुधवार को जूनियर डॉक्टरों ने उक्त घटना के विरोध में महानगर में पांच नंबर एसएन बनर्जी रोड स्थित निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया था. कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को रेड रोड कार्निवल से केएमसी के डॉक्टर तपोब्रत राय को हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन कुछ ही घंटों में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

इस घटना से निगम में कार्यरत डॉक्टर आक्रोशित हैं. पूजा की छुट्टियों के कारण निगम मुख्यालय बंद है. इस बीच, उक्त घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बुधवार को निगम मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान निगम के मेडिकल अधिकारियों ने अपना गुस्सा व्यक्त किया. डॉक्टरों से पुलिस को माफी मांगने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर अगले 48 घंटे के अंदर माफी नहीं मांगी, तो कानूनी कार्रवाई करने की भी धमकी दी गयी है.

कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी का कहना है कि इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम या डिप्टी मेयर अतिन घोष की ओर से कोई संदेश नहीं आया है, इसलिए इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version