दुर्गापूजा परिक्रमा में इस बार ट्राम को नहीं किया गया शामिल
परिवहन विभाग के टेंट कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि इस बार पूजा परिक्रमा में ट्राम को शामिल नहीं किया जा रहा है.
कोलकाता. पिछले वर्ष परिवहन विभाग ने कोलकाता की हेरिटेज ट्राम को दुर्गापूजा परिक्रमा में शामिल किया था. दुर्गापूजा के प्रथम दिन षष्ठी से एसी ट्राम सज-धज कर तैयार था, लोगों ने उसमें सवार होकर पूजा परिक्रमा किया था. इस बार कोलकाता वासियों को यह अवसर नहीं मिलेगा. परिवहन विभाग के टेंट कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि इस बार पूजा परिक्रमा में ट्राम को शामिल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने इसका मुख्य कारण इसकी धीमी गति को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ट्राम के परिचालन से कोलकाता शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने कहा कि समय के साथ वाहन की संख्या बढ़ी है, इसी तरह आज लोग मेट्रो का उपयोग कर रहे हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर के अधिकांश रूटों पर ट्राम पहले से ही बंद हैं. दो रूटों पर चलने के बावजूद यह अनियमित है. पूजा के दौरान ट्रैफिक जाम की आशंका को देखते हुए इस वर्ष पूजा के दौरान ट्राम बंद रखने का निर्णय लिया गया है. पिछले वर्ष पूजा के दौरान आम लोगों ने षष्ठी, अष्ठमी, नवमी और दशमी को एस्प्लेनेड-श्यामबाजार और एस्प्लेनेड-गरियाहाट रूट पर एसी ट्राम से यात्रा की थी. हालांकि इस बार ऐसा नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है