हथियार दिखा कर दफ्तर में लूटपाट करनेवाले हुए चिह्नित
कैमरे में हेलमेट बदमाशों को बिल्डिंग में प्रवेश करते व बाहर निकलते हुए देखा गया है.
कोलकाता. पार्क स्ट्रीट थानाक्षेत्र स्थित बाटा मोड़ के पास एक बहुमंजिली इमारत की पांचवीं मंजिल पर एक कंपनी के दफ्तर में घुसकर मंगलवार रात को हेलमेट पहने तीन शख्स चाकू दिखाकर व्यवसायी से 7.30 लाख रुपये लूट फरार हो गये थे. इस घटना की जांच शुरू कर कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने तीनों बदमाशों को इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से चिह्नित कर लिया है. कोलकाता पुलिस संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने बताया कि चेतला इलाके के राजा संतोष रोड में रहने वाले दफ्तर के मालिक अलोक कुमार भदानी (43) ने इसकी शिकायत पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. तुरंत मामले की जांच का दायित्व लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने अपने हाथों में लेकर सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से तीन लोगों को चिह्नित कर लिया है. कैमरे में हेलमेट बदमाशों को बिल्डिंग में प्रवेश करते व बाहर निकलते हुए देखा गया है. उस दफ्तर में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि पुरानी व्यवसायिक रंजिश के कारण किसी परिचित ने लूटपाट की इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची है. जांच में पता चला है कि जिस दफ्तर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया, उसमें तीन कंपनियों का परिचालन किया जाता था. व्यावसायिक लेनदेन के लिए 7.30 लाख रुपये बैग में लाकर वहां रखे गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है