जो लोग KMC चुनाव लड़ना चाहते हैं, भाजपा ऑफिस के बाहर पत्र पेटी में डालें बायोडाटा

बंगाल भाजपा ने यहां अपने मुख्यालय के बाहर एक पत्र पेटी लगायी है जिसमें आगामी कोलकाता नगर निगम चुनाव लड़ने को इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपना ‘बायो डाटा' डाल सकता है.

By AmleshNandan Sinha | March 7, 2020 7:23 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा ने यहां अपने मुख्यालय के बाहर एक पत्र पेटी लगायी है जिसमें आगामी कोलकाता नगर निगम चुनाव लड़ने को इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपना ‘बायो डाटा’ डाल सकता है. भाजपा के एक नेता ने कहा कि जरूरी नहीं है कि संभावित उम्मीदवार पार्टी का कार्यकर्ता ही हो लेकिन वह अपने इलाके में लोकप्रिय हो और उसकी अच्छी छवि हो.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कई ऐसे लोग हैं जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि इसके लिए कहां जाया जाएं, किससे मिला जाए.’

सिन्हा ने कहा, ‘लोकतंत्र की सच्ची भावना में विश्वास रखने वाली भाजपा उन्हें उम्मीदवारी के वास्ते आवेदन का मौका देना चाहती है.’ उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में पांच दिन पहले यह पेटी लगायी गयी और वह कई दिनों तक लगी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘हम उपयुक्त समय पर आवेदनों को जांचेंगे, जिनमें अभ्यर्थियों का ब्योरा है.’

भाजपा नेता ने कहा कि पेटी अभी खोली जानी है, ऐसे में पिछले पांच दिनों में कितने बायोडाटा आये हैं, उसके बारे में कुछ पता नहीं है. एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि जिलों में निगम चुनाव में इसे दोहराने की योजना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल यह कवायद कोलकाता नगर निगम के चुनाव में उम्मीदवारों के लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी ढंग से चयन के लिए है जो भाजपा की पहचान है.’

उन्होंने कहा, ‘जिलों में जो पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें जिला कार्यालय आना होगा.’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोलकाता नगर निगम एवं पश्चिम बंगाल के 107 अन्य नगर निकायों में मध्य अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version