कोर्ट परिसर में दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी
गोपालनगर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार सौतेले पिता के दो दोस्तों ने अदालत परिसर में पीड़िता और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी.
बनगांव. गोपालनगर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार सौतेले पिता के दो दोस्तों ने अदालत परिसर में पीड़िता और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी. इससे नाराज जज ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. किशोरी से दुष्कर्म का आरोप उसके सौतेले पिता जाकिर मंडल पर लगा है. फिलहाल वह जेल में है. बनगांव कोर्ट में शनिवार को मामले की सुनवाई के समय गवाही के लिए पीड़िता को ले जाते समय आरोपी के दो दोस्तों ने उसे व उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी. बाद में पीड़िता ने कोर्ट में यह बात बतायी. इसके बाद जज ने पुलिस को पीड़िता को सुरक्षा देने और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है