दिल्ली फोन कर रुपये के लिए व्यवसायी को धमकी

उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर से दिल्ली फोन कर एक व्यवसायी को रुपये के लिए धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने स्वरूपनगर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 1:08 AM

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर से दिल्ली फोन कर एक व्यवसायी को रुपये के लिए धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने स्वरूपनगर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम राेनी साना और जावेद मियादाद हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के लाजपत नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई थी, जिसकी जांच पड़ताल करते हुए सोमवार की रात दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वरूपनगर पहुंची और वहां से दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों को मंगलवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस रवाना हुई. पुलिस का कहना है कि गत 11 जनवरी को शिकायत दर्ज हुई थी. आरोप है कि फोन कर एक व्यवसायी से रंगदारी के तौर पर रुपये की मांग करते हुए धमकी दी गयी थी. पुलिस जांच कर रही है कि इसमें इन दोनों के साथ और कोई लिप्त है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version