तृणमूल नेत्री बता कर डॉक्टर को दी धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में

बारुईपुर लाइन तोड़ कर चिकित्सक के पास जाकर साथ ले गये युवकों को फिटनेस प्रमाण पत्र देने के लिए डॉक्टर को धमकी देने को लेकर दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर महकमा अस्पताल में मंगलवार को हंगामा मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:51 AM

बारुईपुर महकमा अस्पताल की है घटना संवाददाता, बारुईपुर लाइन तोड़ कर चिकित्सक के पास जाकर साथ ले गये युवकों को फिटनेस प्रमाण पत्र देने के लिए डॉक्टर को धमकी देने को लेकर दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर महकमा अस्पताल में मंगलवार को हंगामा मच गया. महिला खुद को तृणमूल नेत्री बता रही थी. महिला का नाम मुनमुन मोल्ला बताया गया है. डॉक्टर को धमकाते हुए महिला ने कहा कि नौकरी से निकलवा दूंगी. इसके बाद चिकित्सक भी अड़ गया. डॉक्टर के समर्थन में अन्य लोग भी वहां जुट गये. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व स्वघोषित तृणमूल नेत्री को हिरासत में लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, मुनमुन, जयनगर के वामुनचक की वाशिंदा है. इलाके में तृणमूल की सक्रिय कर्मी के रूप में वह परिचित है. स्थानीय कई युवकों को लेकर मंगलवार सुबह वह अस्पताल पहुंची थी. युवकों को नौकरी के लिए चिकित्सक से फिटनेस प्रमाण पत्र की जरूरत थी. उस समय डॉक्टर अभिजीत नस्कर मरीजों को देख रहे थे. उन्होंने महिला से कहा कि वह लाइन में खड़े होकर इंतजार करें. ओपीडी में मरीजों की भीड़ ज्यादा थी. इस पर महिला भड़क गयी व नौकरी से हटाने की धमकी देने लगी. खबर मिलते ही बारुईपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची व महिला को हिरासत में लेकर उसे थाने ले गयी. डॉक्टर की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. अस्पताल के सुपर धीरज राय ने बताया कि बारुईपुर अस्पताल की ओर से भी अलग से शिकायत दर्ज करायी गयी है. बारुईपुर के एसडीपीओ अतीश विश्वास ने कहा कि घटना की शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version