कोलकाता एयरपोर्ट पर मिला धमकी भरा संदेश, मचा हड़कंप
कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने का धमकी भरा संदेश मिलने से हड़कंप मच गया.
चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में चला तलाशी अभियान
संवाददाता, कोलकाताकोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने का धमकी भरा संदेश मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि दोपहर से काफी देर तक तलाशी करने के बाद भी फ्लाइट में बम नहीं मिला. वहीं, तलाशी प्रक्रिया के कारण उड़ान में देर होने से यात्रियों को परेशानी हुई. मिली खबरों के अनुसार कोलकाता से चेन्नई के लिए इंडिगो की उड़ान 6ई892 रविवार दोपहर दमदम हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली थी. उड़ान से ठीक पहले धमकी भरा संदेश आया कि उस विमान में बम है. यह संदेश मिलने के बाद मैनेजर ने तुरंत एटीसी से संपर्क किया और विमान को रोक दिया. इंडिगो फ्लाइट से सभी यात्रियों को उतार दिया गया. बाद में विमान को आइसोलेशन वे में ले जाया गया और वहां रखा गया.हवाईअड्डे की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सीआइएसएफ के बम दस्ते के साथ अग्निशमन अधिकारी भी विमान में तलाशी अभियान चलाये. वहीं, धमकी भरा संदेश कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है. दोबारा धमकी भरे संदेश की घटना की समीक्षा के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों ने उच्चस्तरीय बैठक की. हाल ही में देशभर के विभिन्न हवाईअड्डों पर घरेलू विमानों में बम होने की धमकियां मिलती रही हैं. ऐसी धमकियों के मद्देनजर दमदम एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है