हावड़ा. श्यामपुर थानांतर्गत दामोदर नदी किनारे से अवैध रूप से मिट्टी काटने के आरोप में तीन लोगों गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक जेसीबी मशीन और एक लॉरी को भी जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को श्यामपुर ब्लॉक नंबर-2 के आमरदह ग्राम पंचायत क्षेत्र के बड़ा घुघुबेशिया गांव में दामोदर नदी में मिट्टी की चोरी हो रही थी. स्थानीय लोगों ने यह देखते ही श्यामपुर ब्लॉक नंबर-2 प्रशासन को तुरंत सूचित किया. इसके बाद, भूमि सुधार विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खबर के सत्यता की जांच की. इस मामले की शिकायत श्यामपुर थाने में भी दर्ज करायी गयी. शिकायत के आधार पर श्यामपुर थाना के प्रभारी कौस्तव कर्मकार के नेतृत्व में श्यामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है