बांग्लादेश के झंडा का अपमान करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

खबर मिलने के बाद ही बारासात थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:27 AM

बारासात. उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे का अपमान करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि मंगलवार को बारासात स्टेशन के पास बांग्लादेश के झंडा के ऊपर कई लोग खड़े होकर विरोध जता रहे थे, खबर मिलने के बाद ही बारासात थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये लोग बजरंग दल के सदस्य हैं. इनके नाम आर्य दास, सुबीर दास और रिपन चटर्जी बताये गये हैं. संगठन के नेता बापन विश्वास ने स्वीकार किया कि वे बजरंग दल के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में भारतीय ध्वज के अपमान के विरोध में उन्होंने यह कार्यक्रम किया था. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तीन लोगों को रिहा नहीं किया, तो वे बड़े आंदोलन की राह पर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version