टैब के लिए फंड आवंटन में धांधली के आरोप में तीन लोग हुए अरेस्ट

अब तक पूर्व मेदिनीपुर में पीड़ित विद्यार्थियों की संख्या करीब 64 है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 1:05 AM

पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर से आरोपियों को दबोचा हल्दिया. राज्य सरकार की ओर से उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों को टैब या मोबाइल खरीदने के लिए ‘तरुणेर स्वप्नो’ योजना के तहत आवंटित राशि विद्यार्थियों के बजाय दूसरे लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जाने का आरोप है. अब तक पूर्व मेदिनीपुर में पीड़ित विद्यार्थियों की संख्या करीब 64 है. इस गड़बड़ी की जांच कर रही पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम आसिरुल हक, साद्दिक हुसैन और मुबारकर हुसैन बताये गये हैं. तीनों उत्तर दिनाजपुर के निवासी है. मंगलवार को तीनों को इस्लामपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर उन्हें पूर्व मेदिनीपुर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य ने कहा कि तीन आरोपियों से पूछताछ में मामले को लेकर अन्य तथ्य मिल सकते हैं. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि हैकिंग के जरिये विद्यार्थियों के बैंक खातों के बजाय दूसरे के बैंक खातों में राशि स्थानांतरित कर ली गयी. फिलहाल, यह अभी जांच का विषय है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इस मामले के तार दूसरे राज्यों से जुड़े हैं या नहीं. साथ ही पुलिस ने उन बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें विद्यार्थियों के बैंक खातों की बजाय रुपये स्थानांतरित हुए. गौरतलब है कि धांधली व गड़बड़ी की बात पता चलने के बाद पूर्व मेदिनीपुर के डीआइ (माध्यमिक) शुभाशीष दे ने तमलुक थाने में जिले के चार स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि धांधली की वजह से 64 विद्यार्थियों के बैंक खातों के बजाय किसी दूसरे खातों में योजना की राशि स्थानांतरित हुई है. ये चार स्कूल चंडीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर के विवेकानंद विद्यापीठ, दिवाकरपुर हाई स्कूल, नंदकुमार थाना क्षेत्र के व्यवक्तारहाट आदर्श हाई स्कूल और महिषादल के नटशाल हाई स्कूल हैं. प्राथमिकी भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), 316 (2), 316 (5) और 61 (2) के तहत दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version