मंदिर से मूर्ति चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार
दत्तपुकुर थानांतर्गत कोटरा स्थित राधा गोविंद मंदिर से भगवान की मूर्ति समेत आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है
बारासात. दत्तपुकुर थानांतर्गत कोटरा स्थित राधा गोविंद मंदिर से भगवान की मूर्ति समेत आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मोहम्मद सिराज, मोहम्मद महसिन अली और श्यामल कंगसा बानिक हैं. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने भगवान की मूर्ति समेत काफी आभूषण बरामद कर लिये. बाकी गहनों की तलाशी की जा रही है. घटना गत 30 नवंबर को हुई थी. दूसरे दिन सुबह लोगों ने घटना को लेकर शिकायत की थी. कोटरा स्थित राधा गोविंद मंदिर से चोरों ने भगवान की पीतल की मूर्ति, सोने की चेन, बर्तन समेत दानपेटी की नकदी की चोरी की थी. जांच में जुटी पुलिस ने तीनों को दबोचा. इनके पास से चोरी के कुछ सामान बरामद हुए हैं. बाकी के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इसमें लिप्त और लोगों के बारे में भी पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है