साहागंज गोलीकांड मामले में तीन गिरफ्तार
जिले के साहागंज में घोंघे को लेकर हुए विवाद में गोली चलाने के मामले में चुंचुड़ा थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना में दो हुए थे घायल
प्रतिनिधि, हुगली.
जिले के साहागंज में घोंघे को लेकर हुए विवाद में गोली चलाने के मामले में चुंचुड़ा थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील देवनाथ, उसका बेटा ध्रुवराज और बेटी सुष्मिता शामिल हैं. थाना प्रभारी रामेश्वर ओझा ने तीनों को चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने सुनील देवनाथ को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया और उनके बेटे और बेटी को फिलहाल 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, सुनील देवनाथ सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और उसके घर में एक दोनाली बंदूक थी. विवाद के दौरान उसने उसी बंदूक से गोली चलायी.
मिली जानकारी के मुताबिक तालाब से घोंघा निकालकर सड़क पर धोने को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ था. साहागंज के झांपपुकुर इलाके में रविवार को इस विवाद के चलते गोली चली. जिसमें मां नमिता और बेटे सुरजीत बोस घायल हो गये. दोनों का इलाज चुंचुड़ा इमामबाड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. तीनों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ बंदूक भी जब्त कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है