बैंक में चोरी की वारदात में पूर्व गैर बैंकिंग कर्मचारी समेत तीन अरेस्ट
आरोपियों के नाम आरिफ हुसैन, रुबीना हुसैन और सैफ हुसैन हैं.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला थाना अंतर्गत बाटा मोड़ स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में चोरी की घटना की जांच कर रही पुलिस ने बैंक के ही पूर्व गैर-बैंकिंग कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम आरिफ हुसैन, रुबीना हुसैन और सैफ हुसैन हैं. गिरफ्तार रुबीना पूर्व गैर-बैंकिंग कर्मचारी आरिफ की पत्नी है. सैफ आरिफ का भाई है. आरोपियों के ठिकाने से चोरी के करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य का सोना व 75 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं. सूत्रों के अनुसार, किसी कारणवश दो महीने पहले आरिफ की नौकरी उक्त बैंक से छूट गयी थी. आरोप है कि आरिफ ने बैंक के लाॅकर व अन्य जगहों की डुप्लीकेट चाबियां बनवा कर रखी थी. नौकरी छूटने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और भाई के साथ बैंक में चोरी की योजना बनायी और घटना को अंजाम दिया. पुलिस की जांच में सीआइडी भी मदद कर रही थी. रविवार को आरोपियों को हावड़ा के उलबेड़िया से गिरफ्तार कर लिया गया. इसी दिन आरिफ को बैंक की उस शाखा में ले जाकर पुलिस ने घटना का पुनर्निर्माण भी किया है. पुलिस जांच कर रही है कि इस घटना में कोई और भी शामिल है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है