एक ही दुकान में फिर चोरी करने पहुंची महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

सोमवार रात दुकान बंद करते समय हिसाब मिलाने पर देखा गया कि एक गहना गायब है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 1:01 AM

बनगांव थाना के ‘ट’ बाजार इलाके की घटना

बनगांव. बनगांव थाना के ‘ट’ बाजार इलाके में एक सोने की दुकान पर दूसरी बार चोरी करने पहुंची एक महिला को पकड़ लिया गया. उससे पूछताछ कर बाकी दो और महिलाओं को भी पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों के नाम मर्जिना बीबी, तापसी दास और बीना दास है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, तीनों उक्त इलाके में सोमवार को एक सोने की दुकान पर पहुंचे थे और देखते-देखते एक गहना चोरी कर फरार हो गये. सोमवार रात दुकान बंद करते समय हिसाब मिलाने पर देखा गया कि एक गहना गायब है. फिर सीसीटीवी से पता चला कि जो तीन महिलाएं आयी थीं, उन्होंने ही चोरी की है. इसके बाद दुकान के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो बाकी दो और के बारे में पता लगाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

झांसा दे गहने लेकर भाग रहा आरोपी अरेस्ट

कोलकाता. रुपये के नाम पर कागज का बंडल थमाकर एक महिला की सोने की बालियां लेकर भाग रहे एक आरोप अभिजीत राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने मंगलवार रात को उसे गिरफ्तार किया. पीड़िता ने शिकायत की थी कि वह मोचीपाड़ा इलाके में एक सुलभ शौचालय में नहाने गयी थी. वहां आरोपी ने उससे कहा : आपकी सोने की बाली मुझे काफी पसंद है. इसे वह 80 हजार रुपये में खरीदना चाहता है. महिला उसके इस प्रस्ताव पर राजी हो गयी. पीड़िता का आरोप है कि उस शख्स ने बाली के बदले जो नोटों का बंडल उसे थमाया था, उसके सिर्फ ऊपर और नीचे, दोनों जगह असली नोट थे, भीतर सिर्फ कागज था. इसके बाद महिला ने शोर मचाया. इस पर आसपास के लोगों ने आरोपी अभिजीत राय को पकड़ लिया. बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version